Top News

Himachal Sports News - IND vs ENG test : तिब्बती महागुरु दलाई लामा के साथ उपस्थित होंगी बड़ी हस्तियां

 HPCA तिब्बती महागुरु दलाई लामा के साथ और भी बड़ी हस्तियों को निमंत्रण देगी  

DALAI LAMA


HPCA तिब्बती महागुरु दलाई लामा के साथ हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राजयपाल शिव प्रताप शुक्ल को निमंत्रण देगी। दलाई लामा को निमंत्रण देने के लिए HPCA के प्रतिनिधि उनके निवास स्थान पर जाएगी। अंतरास्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मार्च से होने बाले भारत और इंग्लैंड के टेस्ट मैच के लिए HPCA ने मेहमानो और अतिथियों की सूची बनाना शुरू कर दिया है। ये टेस्ट मैच 7 से 11  बीच खेला जायेगा इसके लिए HPCA ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा सहित मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और राजयपाल शिव प्रताप शुक्ल को निमंत्रण देने का फैसला किया है। टेस्ट मैच के दिन के लिए मेहमानों की सूचि बनाई जा रही है। पूरी सूची त्यार होने पर सभी को निमंत्रण देना शुरू कर देगी HPCA 
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ( HPCA ) दलाई लामा को बुलाने का प्रयास करेगी ताकि वे खिलाडियों से भी मुलाकात कर सकें। पहले भी IPL में धर्मगुरु दलाई लामा ने स्टेडियम पहुंच कर खिलाडिओय्न से मुलाकात करके उनका मनोबल भी बढ़ाया था। HPCA सचिव अवनीश परमार  ने बताया की  वे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा , मुख्यमंत्री सुक्खू  और राजयपाल सहित केंद्रीय मंत्रियों को भी  निमंत्रण देंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post