जिला ऊना के कोटला कलां में एक युवक ने किया आत्मदाह , मानसिक रूप से था बीमार
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कोटला कलां क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक का नाम संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय गुरमेल सिंह है। खुद को आग लगा कर उसने आत्महत्या कर दी। जानकारी के अनुसार युवक का मानसिक बिमारी का उपचार चल रहा था। अग्निविभाग की टीम ने मोके पर पहुंच कर आएग को काबू कियता था। वीरवार शाम के समय संजीव कुमार ने अपने कमरे में खुद को आग लगा दी। उस समय घर पर उसकी माता और उसकी भाभी थे। शोर मचाया , शोर सुनकर पड़ोसी भी वहां आये और आग को बुझाने लग्गे। लोगों ने विभाग विभाग की बुलाया , Una दमकल विभाग की टीम मोके पर पहुंची और आग को काबू में किया। लेकिन जब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस भी मोके पर पहुंची और जांच शुरू की। आग से जलने से युवक का शरीर पूरे तरिके से जल चूका था। SP राकेश सिंह ने मामले जी जांच होने पर अपनी बात रखी।
Post a Comment