Top News

Una News - जिला ऊना के कोटला कलां में एक युवक ने किया आत्मदाह , मानसिक रूप से था बीमार

 जिला ऊना के कोटला कलां में एक युवक ने किया आत्मदाह , मानसिक रूप से था बीमार 

Una Latest News


हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में कोटला कलां क्षेत्र में 35 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक का नाम संजीव कुमार पुत्र स्वर्गीय गुरमेल सिंह है। खुद को आग लगा कर उसने आत्महत्या कर दी। जानकारी के अनुसार युवक का मानसिक बिमारी का उपचार चल रहा था। अग्निविभाग की टीम ने मोके पर पहुंच कर आएग को काबू कियता था। वीरवार शाम के समय संजीव कुमार ने अपने कमरे में खुद  को आग लगा दी। उस समय घर पर उसकी माता और उसकी भाभी थे।  शोर मचाया , शोर सुनकर पड़ोसी भी वहां आये और आग को बुझाने लग्गे। लोगों ने विभाग विभाग की  बुलाया , Una दमकल विभाग की टीम मोके पर पहुंची और आग को काबू में किया। लेकिन जब तक युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस भी मोके पर पहुंची और जांच शुरू की। आग से जलने से युवक का शरीर पूरे तरिके से जल चूका था। SP राकेश सिंह ने मामले जी जांच होने पर अपनी बात रखी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post