Top News

Una News - ओवरटेक कर रही बाइक ने लिया स्कूटी को अपनी चपेट में , 2 लोग गंभीर रूप में घायल

ओवरटेक कर रही बाइक ने लिया स्कूटी को अपनी चपेट में , 2 लोग गंभीर रूप में घायल 

bike accident in Una


Una | हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की तहसील अंब में गोंदपुर बनहेड़ा में एक स्कूटी और बाइक आपस में टकरगए और दो लोग घायल हो गए। घायल हुए लोगों को अस्पताल में उपचार के लिए दाखिला करवाया गया। जानकारी के अनुसार गोंदपुर बनेहड़ा में मंगलवार रात को ये हादसा करीब 8 बजे हुआ जब कुनेरन की ओर से आ रही बाइक ने तेज़्ज़ी से ओवरटेक करा और अपने साथ स्कूटी को भी चपेट में ले लिया। जिस कारण दोनों लोग गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल हैं। स्कूटी चालक का नाम अमरजीत सिंह है और रोहित भट्टी पीछे सवार थे। बाइक चालक ने अपनी बाइक को मोके पर छोड़ कर भाग गया था लेकिन बीते कल बुधवार को बाइक चालक पुलिस के कब्जे में आ गया है SDPO अम्ब डॉक्टर वसुधा सूद ने जानकारी देते हुए कहा की पुलिस ने IPC की अलग अलग धाराओं के अंदर केस को दर्ज कर लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post