तीन नाबालिक लड़के लापता , चार दिन से घर नहीं लौटे
हिमाचल प्रदेश में आनी खंड की कराड पंचायत के गांव कोठी के तीन युवक पिछले चार दिन से घर नहीं लौटे हैं जिससे उन्हें घर परिवार वाले बहुत चिंता मैं हैं। परिजनों ने इस मामले में पुलिस तो जानकारी दे दी है जिसके अनुसार दक्ष कटोच उम्र 16 वर्ष पुत्र रणवीर सिंह और गगनेश उम्र 16 वर्ष पुत्र स्व. संजय , जो की दसवीं कक्षा में पढ़ता है , इसके साथ ही तीसरा युवक हर्ष कटोच उम्र 17 वर्ष पुत्र दलीप गांव कोठी जो स्कूल में नहीं पढ़ता। 28 फरवरी को बिना किसी को बताये दक्ष और गगनेश आनी को गए थे , तीसरा युवक आनी में ही था।
You Might Like This - Himachal News - CM सुक्खू का साथ दिया सोलन के चार विधायकों ने , बोले पूरे पांच वर्ष चलेगी सरकार
तीनो लड़के 28 फरवरी से लापता हैं , जिन्हे शिमला में 1 मार्च को देखा गया था उसके बाद कोई जानकारी नहीं है। लापता होने से घर परिवार काफी दुखी और चिंतित है। उन्होंने पुलिस के अलावा सर्व साधारण में उनके बच्चों को ढूंढने की सहायता मांगी है। यदि किसी भी व्यक्ति को उनके बारे में पता चले तो वे उन्हें मोबाइल नंबर 8278786665 , 7807704109 , 9478516030 पर सूचित करें। युवकों को ढूंढने के लिए राज्य की पुलिस के साथ बहरी राज्यों की पुलिस को भी फोटो भेज दी गयी है और जांच जारी है।
Follow Our Facebook Page - Click Here
Post a Comment