Himachal Today - चुनावी बेला में 86 शराब की पेटियां जोल सप्पड़ से बरामद
Latest Himachal News in Hindi - हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के चुनावी बेला में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा है। विभाग की टीम ने शुक्रवार रात को गुप्त सुचना के आधार पर जॉल सप्पड़ क्षेत्र के एक मकान पर छापा मारकर अवैध शराब की 86 पेटियां बरामद करि हैं। विभाग के उप आयुक्त वरुण कटोच का कहना है की इस शराब की कुल कीमत लगभग 3 लाख रुपए है। 87 बोतलें अंग्रेजी, 70 बियर और 885 देसी शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। Breaking News Himachal Pradesh ये शराब की बोतलें जोलसप्पड़ में रहने वाली महिला के घर से बरामद हुई हैं। विभाग के सहायक आयुक्त डॉ नवल, कर और आबकारी अधिकारी सृष्टि ठाकुर और रवीना ठाकुर की टीम ने ये अवैध शराब को पकड़ा है।
You Might like This - HP News : अनुराग ठाकुर का सचिन पायलट की टिप्पणी पर जवाब, बोले राजस्थान में कांग्रेस का खात्मा सबने देखा
Current News Himachal Pradesh | उन्होंने कहा की विभाग की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी और अवैध शराब पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी है। उपायुक्त ने कहा की जिला हमीरपुर में लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा उपचुनाव के लिए लागू आचार संहिता को देखते हुए शराब वितरण पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वरुण कटोच ने बताया की आने वाले दिनों में भी विभाग की टीमें जिले के अलग अलग इलाकों में छापे मारेगी। उन्होंने सभी जिलावासियों से निवेदन किया है की अगर उन्हें अपने क्षेत्र में शराब के वितरण के बारे में पता चलता है तो जल्दी पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके। News in Hindi HP
Post a Comment