Top News

HP News : अनुराग ठाकुर का सचिन पायलट की टिप्पणी पर जवाब, बोले राजस्थान में कांग्रेस का खात्मा सबने देखा

Himachal News in Hindi - अनुराग ठाकुर का सचिन पायलट की टिप्पणी पर जवाब, बोले राजस्थान में कांग्रेस का खात्मा सबने देखा 

Today HP News : हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार के दिन बीजेपी पर तंज कस्ते हुए कहा था की "साउथ से साफ़ और नार्थ से हाफ" , जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया की है। अनुराग ने कहा की सभी ने देखा है की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया राजस्थान में कैसे हुआ है। News in Hindi HP कांग्रेस नेता सचिन पायलट की करि टिप्पणी "दक्षिण से साफ़ और उत्तर में हाफ " के जवाब में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकु ने पलटवार करते हुए कहा की राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खत्म सबने देखा है। ऐसा इसलिए है क्यूंकि कांग्रेस अपने वादों को भूल चुकी है। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए कितना भी नीचे गिर सकती है। 


HP News: Anurag Thakur's reply to Sachin Pilot's comment, says everyone saw the destruction of Congress in Rajasthan.

Latest News Today Himachal Pradesh | देश चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी उनका समर्थन लेते हैं और टुकड़े टुकड़े गैंग के लोगों को अपनी पार्टी में जोड़ते हैं और अब भारत को तोड़ने की सोचते हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post