Top News

Himachal Weather : हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में एक हफ्ते तक मौसम खराब होने के आसार, हुई तेज़्ज़ बर्फबारी

Himachal Today - हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में एक हफ्ते तक मौसम खराब होने के आसार, हुई तेज़्ज़ बर्फबारी 

Himachal Latest News in Hindi - हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले एक हफ्ते तक मौसम के खराब होने के सम्भावना है। शनिवार को पांगी के साथ ऊँची चोटियों पर तेज़ बर्फबारी हुई। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में मैदानी, बीच के क्षेत्र और ऊँचे पर्वतीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। चोटियों पर हल्की बर्फ़बारी होने की भी संभावना है।  Breaking News Himachal Pradesh राजधानी शिमला में भी धुप के साथ बादल छाए हुए हैं। शनिवार सुबह 10 बजे तक प्रदेश में बर्फबारी और भूस्खलन से तीन नेशनल हाईवे और 104 सड़कों पर असर पड़ा।  दूसरी ओर , प्रदेश में 141 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप्प पड़े हैं। सबसे ज्यादा सड़कें लाहौल स्पीति में प्रभावित हुई हैं। 


Current News Himachal Pradesh | इसके साथ ही आपकोप बता दें की जनजातीय क्षेत्र पांगी के किलाड़ मुख्यालय में 2.5 सेंटीमीटर से लेकर ऊँची चोटियों में 10.16 सेंटीमीटर तक ताज़ा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण पूरा पांगी इलाका शीतलहर की चपेट में है। ताज़ा बर्फबारी के कारण मवेशियों के लिए चारे का बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पांगी में मवेशी चारे के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। इलाके के लोगों का ये कहना है की कई बर्षों बाद पांगी में अप्रैल के महीने में इतनी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है। News in Hindi HP


#HimachalWeather #Shimla #Weather #Snowfall

Post a Comment

Previous Post Next Post