Himachal News in Hindi - सुंदरनगर के जड़ोल में हुआ बस ट्रक हादसा , आधे से ज्यादा यात्री घायल
Today HP News - राज्य में चंडीगढ़ - मनाली हाईवे पर सुंदरनगर के जड़ोल में शनिवार सुबह बैल को बचाते हुए वॉल्वो बस ट्रक से जा टकराई। इस घटना में वॉल्वो बस में सवार आधे से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घटना में दोनों बस और ट्रक के चालक घायल हुए हैं। जख्मी लोगों का उपचार नागरिक अस्पताल में किया जा रहा है। मामले की जांच के लिए सुंदरनगर थाना में ये घटना दर्ज हो गयी है। News in Hindi HP जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 6 बजे दिल्ली से मनाली की तरफ जा रही वॉल्वो बस जब सुंदरनगर के जड़ोल इलाके में पहुंची तो सड़क पर बैल को बचाने के लिए बस जो की तेज़ रफ्तार में थी, अनियंत्रित हो गयी और बिलासपुर की ओर जा रहे ट्रक के साथ टकरा गयी।
You Might Like This - Himachal Weather : हिमाचल के कुछ क्षेत्रों में एक हफ्ते तक मौसम खराब होने के आसार, हुई तेज़्ज़ बर्फबारी
Latest News of Himachal Pradesh in Hindi | इस हादसे में वॉल्वो में सवार लगभग आधा दर्जन लोगों को चोटे पहुंची हैं। क्षेत्र के लोगों को ये जानकारी मिलते ही घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर में पहुंचाया। इस घटना की जानकारी मिलते ही सुंदरनगर थाना के अंदर डैहर पुलिस चौकी का दल मोके पर पहुंचा और जांच में लग गया। DSP भारत भूषण ने जानकारी देते हुए कहा की हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है और जख्मी हुए लोगों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। Latest News Today Himachal Pradesh
Post a Comment