शिमला के ठियोग में कार खायी में गिरी, 2 की मौत, 2 घायल
Himachal Latest News in Hindi | हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ठियोग उपमंडल के क्यारटू में कार हादसा हुआ जिसमे एक कार सड़क से 150 मीटर निचे गिरी। घटना में 2 युवकों की मौत हो गयी और बाकी दो घायल हैं। घायलों का इलाज IGMC शिमला में हो रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वाहन क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रहा था। इस दौरान क्यारटू ड्राइवर ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार लगभग 150 मीटर निचे खायी में जा गिरी।
You Might Like This - Himachal News : बीजेपी ने जिन्हे टिकट दिया उन्हें दिए 15 करोड़ रुपए - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू
Current News Himachal पुलिस की जानकारी में पता चला है की मृतकों में एक अंकुश उम्र 25 पुत्र योगीन्द्र निवासी क्यारटू और दूसरा अभिषेक उम्र 23 वर्ष पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के हैं। घटना में ललित और दलीप घायल हुए हैं जिन्हे ठियोग सिविल हॉस्पिटल से IGMC शिमला रेफेर किया गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Post a Comment