अपनी मांगों की लेकर शिमला-मटौर फोरलेन प्रभावितों ने निकाली रोष रैली, DC को सौंपा ज्ञापन
You Might Like This - HP news : सरकारी नौकरी ना मिलने के कारण की आत्महत्या, दुपट्टे से फंदा लगाकर हुई मौत
Himachal Pradesh Latest News in Hindi | हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर में शिमला - मटौर प्रभावित लोगों और विस्थापित संघर्ष समिति ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार के डिब शहर में रोष रैली निकाली है। प्रभावितों और विस्थापितों ने बिलासपुर DC को ज्ञापन सौंपा और उनकी मांगों को पूरा करने का आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा की जो मांगें आप लोगों की हैं उसमे प्रशाशन पूरा सहयोग कर रहा है। भूमि अधिग्रहण पूरे नियमों से किया जा रहा है। लोगों ने युवाओं को परियोजना के दौरान रोजगार देने की मांग उठाई। उपायुक्त ने कहा की उन्होंने पहले से ही कंपनी के साथ इसके बारे में बात करी है की स्थानीय लोगों को रोजगार मिलना चाहिए लेकिन रोजगार भी योग्यता के आधार पर ही उपलब्ध होगा। जो भी कार्य वहां होंगें उसको पूरा करने के लिए वे योग्य होने चाहिए।
Post a Comment