Top News

Una News : पानी की बाल्टी में डूबने से हुई डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, मातम का माहौल

पानी की बाल्टी में डूबने से हुई डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, मातम का माहौल  

HP News | हिमाचल प्रदेश एवं पंजाब के सीमा पर स्थित नंगल के वार्ड न. 2 के तहत पड़ने वाले पुराण गुरुद्वारा क्षेत्र में एक डेढ़ वर्ष के बच्चे की मौत पानी की भरी बाल्टी में डूबने की वजह से हुई। इस घटना के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक बच्चा खेलते समय बाथरूम में चला गया और वहां पानी की बाल्टी में गिर गया। काफी देर तक बच्चे की आवाज न सुनाई देने के कारण परिवार वालों ने बाथरूम में जाकर देखा तो बच्चा पानी की बाल्टी में गिरा हुआ था। परिजन उसे नंगल के अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां बच्चों के डॉक्टर न होने के कारण उसे BBMB अस्पताल लाया गया। 

Una News : पानी की बाल्टी में डूबने से हुई डेढ़ वर्षीय बच्चे की मौत, मातम का माहौल


वहां डॉक्टर नीतिश वर्धन ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। बच्चे का पिता गोल्डी पुरी कबाड़ का काम करता है। इस हादसे के बाद मोके पर पहुंचे वार्ड न. 2 के पार्षद और नंगल के नगर कौंसिल के अध्यक्ष संजय साहनी से इस घटना का दुःख सांझा करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों का ध्यान रखने की बात की। उन्होंने कहा की उनके वार्ड में ऐसी घटना 2 बार हो चुकी है। भविष्य में ऐसा कुछ न हो इसके लिए अभिभावक अपने छोटे बच्चों का ख़ास ध्यान रखें। Current Himachal News

Post a Comment

Previous Post Next Post